जैसा की आप जानते है की संसार में ऐसी कई प्रजातियाँ हैं जो अपनी विशेषताओं के कारण पहचाने जाते है ।उनमें से मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो अपनी भौतिक सुंदरता पर अनेको लेबल लगता है। अगर कोई महिला दिखने में बहुत अच्छी है
तो उसे खूबसूरत महिला कहेंगे और अगर पुरुष है तो अधिकांश लोग उसे 'handsome'कहेंगे ।क्या कभी आपने किसी हैंडसम घोड़े के बारे में सुना है ?अगर नहीं सुना है तो आईये आज हम आपको उस हगोड़े के बारे में बताते है । जिसके इस संसार में लाखो लोग प्रशंसक है ।
आपने इस संसार मई घोड़े तो बहुत देखे होंगे लेकिन यह घोड़ा उन सभी से अनोखा ।यह एक काले रंग का एक बड़े बालो वाला एक खूबसूरत घोड़ा है जिसका जन्म नेदर लैंड में हुआ था ।वर्त्तमान समय में यह घोड़ा अमेरिका में है। इसके मालिक का नाम नज़ीरिओ Nazario है ।नज़रिओं का खुद का एक फार्महाउस भी है । जब फ्रेड्रिक 6 साल का था तब नाज़रिओं ने ही इस घोड़े को Neitherlands के Ozark Mountains से लाया था ।
इस घोड़े का व्यक्तित्व बहुत ही शानदार है । इसके चलते का अंदाज़ बहुत ही श्याही है ।देखने में यह एक विशालकाय घोड़ा ।ये चाहे बच्चे हो या जवान सभी से बहुत ही नज़ाकत से पेश आता है । इसे इंसानो से मिलने में कोई भी झिझक नहीं होती । जब भी यह घोड़ा दौड़ता है । जिसके कारण इसके लहराते लम्बे बाल इसे और आकर्षण बनाते है ।इसे स्वयं की फोटोग्राफी करवाने का काफी शौक है ये कभी भी Photoshoot के दौरान नखरे नहीं करता बल्कि जब भी कोई फोटोग्राफर इसकी फोटो लेता है तो यह घोड़ा भी दिल खोल कर फोटो खिचवाता है ।इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फ्रेड्रिक और इसकी मालकीन नज़ारिओं की कई फोटो एक साथ देखने को मिलती है । कई लोगो ने नज़ारिओं के पास फ्रेड्रिक को खरीदने का प्रस्ताव भी रखा लेकिन उन्होंने उन सारे प्रस्ताव को ख़ुशी से ठुकरा दिया । वे कहती है की फ्रेड्रिक सिर्फ एक घोड़ा ही नै है बल्कि मेरे परिवार का एक हिस्सा है और मै इससे बहुत प्यार करती हूँ । वे कहती है फ़्रेड्रिक की देख भाल करना सबके बस की बात नहीं है इसके बालो को सवारने में ही करीब घंटो लगजाते है क्यूँकि इसका आकर सामान्य घोड़े से काफी बड़ा है इसलिए इसकी मालिश , खुराक और देखरेख में काफी समय लगता है और इसपर शैम्पू और कंडिशनर पर होने वाले खर्च की तो बात ही अलग है फिर भी मुझे इसकी सेवा करना अच्छा लगता है और में फ्रेड्रिक के साथ बहुत खुश हूँ ।
World Most Handsome का ख़िताब किसी एक इंसान द्वारा नहीं दिया गया है । बल्कि यह इसके लाखो प्रशंसकों द्वारा दिया गया है । फ्रेड्रिक को हॉलीवुड से भी ऑफर आने शरू हो गए है ।इसके कई प्रशंसक तो इसे ब्लैक ब्यूटी के नाम से इसे सम्बोधित करते है । जब भी यह घोड़ा दौड़ता है तो इसके शरीर की माँसपेशियाँ और इसके लहराते घने लम्बे बाल और इसका श्याही अंदाज़ किसी नायाब शख्सियत से कम नहीं लगता ।
यूट्यूब पर फ्रेड्रिक के वीडियो को कई लाख लोग देख चुकें है ।
इस घोड़े का एक झलक प्राप्त करना इसके प्रशंसकों के लिए किसी सेलिब्रिटी के साक्षात्कार से कम नही है ।
1 टिप्पणियाँ
Wow
जवाब देंहटाएं