हमारा यह लक्ष्य है की जो जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है वह आप तक पहुँचाना आज विश्व में अंग्रेज़ी भाषा इंटरनेट पर अपना दबदबा बनाये हुए है क्योकि अंग्रेजी भाषा में बहुत ही अधिक मात्रा में जानकारी अथवा ज्ञान उपलब्ध है ।दुनिया में हिंदी बोलने और समझने वालो की संख्या बहुत ही ज्यादा है फिरभी इंटरनेट पर हिंदी भाषा में जानकारी मात्र 0.01% ही उलब्ध है ।हमारा यह प्रयास है की आपतक हिंदी भाषा में गहन अध्ययन करके जानकारी पहुँचाना । Hindikijaankari में हम आपतक दुनिया के अनोखे और असाधारण जीवजन्तुओ को ,विश्व की अनेक संस्कृतियों को और उनकी कला परम्पराओं को ,अनेक स्थानों आदि सामग्री उपलब्ध करना है ।
0 टिप्पणियाँ