एक ऐसा देश जहाँ के युवा शादी करने से कर रहें हैं परहेज।
1. लोगों के अकेले रहना का पहला कारण है बिरादरी संस्कृति की समाप्ति।
एक ऐसा समय भी था जब कोरिया में भी बिरादरी संस्कृति या परिवार में एक साथ रहने की परम्परा थी वर्तमन समय को देख कर ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता पर सन 1980 तक कोरिया में भी पारिवारिक समाज का उतना ही महत्व था जितना आज हमारे देश भारत में है। हमारे देश में जहाँ रिश्तो और परिवारों को जीवन का अभिन्न अंग माना जाता है वहीँ उसके विपरीत वर्तमान समय में कोरिया में पारिवारिक भावना का अभाव होता जा रहा है। और लोग अकेले रहना पसंद करते जा रहे है
1980 के बाद से आधुनिकीकरण के आजाने से काम की तलाश में लोग गावों को छोड़ कर शहर की ओर ज्यादा जाने लगे और परिवार की अपेक्षा काम को ज्यादा महत्व देने लगे। जिस कारण परिवार के साथ बहुत ही काम समय बिता पाते और घर पर सिर्फ सोने ही आते थे इसी कारण कोरियाई लोगों का रिश्तों के प्रति उदासीन व्यवहार बढ़ता गया और धीरे-धीरे यहाँ के लोगो का यह कल्चर बनता गया की जब हमारा अधिकतर समय अकेले ही बीतता है तो भला शादी करने से क्या मतलब हमें खुद के लिए जीना चाहिए और शादी करना एक फिजूल का काम है। जब उनको परिवार के साथ समय बिताने के लिए ही समय नहीं मिलता है तो भला परिवार बढ़ाने से क्या मतलब है इसी विश्वास के कारण ये लोग शादी करने से कतरा रहे है ।
2. दूसरा सबसे बड़ा कारण है महँगाई।
क्यूँकि साउथ कोरिया दुनिया के टॉप 10 एक्सपेंसिव महँगे देशों में से एक है इसलिए यह भी एक कारण है। हालांकि इस देश में काम करने वालों की सैलरी काफी ज्यादा है लेकिन इस देश में खाने से लेकर पहनने और रहने तक सभी चीज़ें काफी महंगी है। यहाँ के बड़े शहरों में लोग खाने तक तो एफोर्ड कर सकते है लेकिन अगर बात आए खुद का घर लेने की तो शहर में घर खरीदना यहाँ के लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। हालाँकि जिनका घर शहर में है उनको उतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन फिर भी और चीज़ो के लिए महंगाई तो है न।
इतनी महंगाई के कारण यहाँ के युवा शादी करने से परहेज तो कर ही रहे है यहाँ तक की जिनकी शादी हुई भी है वो लोग भी महंगाई के चलते बच्चे पैदा करना नहीं चाहते है क्यूकि इनका यह भी मानना है की इतनी महंगाई के कारण जहाँ एक व्यक्ति को रहना और जीविका चलाना इतना मुश्किल है तो भला बच्चे पैदा करने से क्या होगा इससे तो हमारी और भी मुश्किलें बढ़ जाएँगी इसी कारण ये बच्चे पैदा करने से डरते है। यह विचार तो भारतीय युवाओं के बिलकुल ही विपरीत है यहाँ पर तो अधिकाँश लोगो के शादी करने दो साल के भीतर ही बच्चा पैदा करते है चाहे आर्थिक रूप से कितनी भी दिक्कत क्यों न हो पर वो ऐसा करते है। इसका एक कारण यह भी है की भारत के परिवारों में वंश बढ़ाना एक धर्म और कर्तव्य के सामान ही है। वैसे कोरियान सरकार अपने देश की आबादी को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है अगर ऐसे ही आबादी सालो साल घटती रही तो कई समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है क्योंकी 2020 में सिर्फ 43877 बच्चे ही पैदा हुए जो की काफी काम है।
0 टिप्पणियाँ