हमिंगबर्ड यह दुनिया की सभी पक्षियों में सबसे छोटे प्रजाति की पक्षी है । हमिंग बर्ड को हिन्दी में गुन्जन पक्षी कहते है ।हमिंगबर्ड की दुनिया में लगभग 340 प्रजातियाँ पाई जाती हैं । यह पक्षी दक्षिण अमेरिका के ऐन्डीज़ में 16000 फूट की ऊँचाई से लेकर दक्षिणी अलास्का तक और उष्णकटिबन्धीय जंगलों तक पाए जाते है ।इसकी अधिकांश प्रजातियाँ उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में रहती है जबकि सयुंक्त राज्य में 11 प्रजातियाँ नियमित रूप से घोसला बनाकर रहती है और इनमें से कई मैक्सिको की सीमा के करीब पाई जाती है । इसका वजन 4 - 4 .5 ग्राम तक का होता है और क्यूबा में पाई जाने वाली बी -हमिंग बर्ड का वज़न 1 .95 ग्राम का होता है जो एक चम्मच चीनी के एक चौथाई के बराबर होता है । इसी वजह से यह स्वाभाविक है की इतना छोटा आकार होने के कारण इस पक्षी के अंडे का आकार भी काफी छोटा होता है जी हाँ रूबी थ्रोटेड 'Ruby throated ' नस्ल की हमिंग बर्ड के अन्डे का आकार एक छोटे मटर के दाने के आकार के बराबर का होता है ।
इस पक्षी की चौकाने वाली बात यह है की यह पक्षी इतना छोटी होने के बावजूद बहुत लम्बा प्रवास तय करती है । यहाँ तक की कुछ हमिंग बर्ड साल में दो बार दो हज़ार मील की यात्रा करती है । ये पक्षियाँ सर्दियों के मौसम में मध्य अमेरिका और मैक्सिको से उत्तर की ओर अपने प्रजनन के स्थान की तरफ प्रवास करती है । यह प्रवास के दौरान अपने शरीर का 25 - 40 फीसदी वजन बढ़ा लेती है ताकि अपने सफर के दौरान अधिक ऊर्जा की आवश्यकता न पड़े । यह अकेले ही उड़ना पसंद करती है और अक्सर उसी रास्ते पर उड़ती है जिनपर वे अपने जीवन के शुरूआती समय में उड़ी हों ।
हमिंग बर्ड के अंदर उड़ने की एक कमाल की क्षमता होती है जो किसी और पक्षी के पास नहीं होती । वे बिना अपने पुरे शरीर को हिलाए सिर्फ अपने पंखों की सहायता से ऊपर - नीचे , दाएँ - बाएँ और आगे - पीछे हो सकती है और यह क्षमता इस पक्षी को काफी समय तक एक ही स्थान पर स्थिर बनाय रखने में मदद करता है । इसी खासियत के कारण यह हवा में स्थिर होकर फूलों का रस पीती है और उड़ते हुए रस पीने से इस पक्षि के शिकार होने का खतरा काफी काम हो जाता हैं । पूरे पक्षी जगत में हमिंगबर्ड ही एक ऐसा पक्षी है जो पीछे की ओर भी उड़ सकता है ।
हमिंगबर्ड के दिल धड़कने की रफ़्तार भी असाधारण होती है । सामान्य स्थिति में एक मिनट में 225 बार और उड़ते वक्त एक मिनट में 1200 बार इस पक्षी का दिल धड़कता है । यह क्षमता जीव जगत में वाकई में असाधारण है और उसी अनुसार इसके पंख फड़फड़ाने की क्षमता भी काफी तेज़ होती है । सामान्य उड़ान में एक सेकंड में 70 बार और तेज़ी से उड़ने पर एक मिनट में 200 बार तक पंख फड़फड़ा सकती है ।
हमिंगबर्ड उन पक्षियों के समूहों में से है जो Torpor स्थिति में जाती है यह वह स्तिथि होती है जहाँ शरीर को शारीरिक और मानसिक रूप से विश्राम कराया जाता है । यह एक बहुत ही गहरी नींद जैसी स्थिती जिसमे शरीर का मेटाबॉलिक फंगशन धीमा हो जाता है और शरीर के तापमान को बनाए रखने में भी मदद करता है । हमिंग बर्ड वर्ष के किसी भी समय में torpor की स्थिती में जा सकती है लेकिन तभी जब तापमान और भोजन की स्थिती इसकी मांग करे ।
हमिंगबर्ड हमेशा फूलों पर पूरी तरह से नरभर नहीं होती है । प्रजनन के मौसम में विशेष रूप से हमिंगबर्ड मध्य हवा में मंडराते कीड़ों को पकड़ती है और उन्हें खाने के साथ - साथ उन कीड़ो को अपने बच्चों को खिलाने के लिए अपने घोसलो तक भी ले जाती है । उत्तरी और उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हमिंगबर्ड कठफोड़वा के द्वारा बनाय गए पेड़ में बने होल में रहती है । कठफोड़वा अपनी चोच के माध्यम से पेड़ो पर छेद करने में काफी माहिर होता है ।
हमिंगबर्ड मधुमक्खियों की ही भाँती एक ' पोलिनेटर ' परागणकर्ता होती है । उनके पास एक लम्बी जीभ और नोकदार चोंच होती है जिनकी सहायता से ये फूलों के अंदर का रस पीती है । जब वे एक फूल से दुसरे फूल पर इसी तरह रस पीती है तो वे इसी तरह फूलों के परागकणों को मधुमक्खियों की ही भाती ट्रान्सफर करती है । हमिंग बर्ड प्रतिदिन अपने शरीर का दो गुना तक फूलों का रस पी जाती है ।
हमिंगबर्ड के पंख बहुत ही आकर्षक , रंग बिरंगे और चमकीले होते है मनो कोई उड़ने वाले जेम्स हों जैसे कोस्टा हमिंगबर्ड जिसके सर और गर्दन के आस पास का हिस्सा चमकीला बैगनी होता है , रुफोस हमिंगबर्ड गर्दन की निचले हिस्सा चमकीला नारंगी लाल और इसी तरह ब्रोएड टेल्ड हमिंगबर्ड का सर से लेकर पीठ वाले हिस्सों तक चमकीला हरा और गर्दन के निचले वाले हिस्सों पर चमकीला गुलाबी रंग होता है ।
0 टिप्पणियाँ