Search Bar

Header Ads

About me


 मेरा नाम सूरज प्रकाश मौर्या है
 
।मैने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से MFA में परास्नातक किया है । बहुत लम्बे समय से मै कुछ न कुछ अपनी डायरी में लिखता रहा हूँ और हिंदी भाषा से मेरा अति स्नेह भी है । मैंने इंटरनेट पर कई बार हिंदी में बहुत सी चीज़ो को खोजने का प्रयास किया लेकिन या तो वे हिंदी में नहीं मिलती और अगर मिलती भी थी तो बहुत छोटी सामग्री होती थी। विश्व में हिंदी भाषा को जानने वाले बहुत अधिक है फिर भी इंटरनेट पर हिंदी में सामग्री सिर्फ 0.1 प्रतिशत ही उपलब्थ है । इसीलिए मेरा यह प्रयास रहेगा की मै संसार से जुड़ी उन सभी सामग्रियों को आपतक पहुँचाऊँ जो अभीतक हिंदी में नहीं लिखे गए है । और अगर आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ज़रूर बताएँ मै उसपर अवश्य ही ध्यान देने का प्रयास करूँगा । मेरा यह प्रयास रहेगा की जितना हो सके Hindijaankariweb के माध्यम से ठोस एवं सटीक जानकारी आपलोगों तक पहुँचासकूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ