Search Bar

Header Ads

Poncho via संसार में सबसे लम्बे सींग वाला पशु


 पोन्चो वेया यह एक सांड़ है जो अपने असाधारण सींग के आकार के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है । और गोजातियों में सबसे बड़े सींग होने के कारण गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज है । पोन्चो  अमरीका के अलाबामा के एक छोटे से गाँव गुडवाटर में रहता है । 

पोन्चो  गुडवाटर गाँव में पोप परिवार के साथ तब से रह रहा है जबसे वह एक छोटा सा बछड़ा था । पोन्चो  के मालिक जेरल पोप बताया ने जब यह छ महीने का था तभी से ही इन्होंने अनुमान लगा लिया था की इसके सींग आम पशुओं के अपेक्षा काफी लम्बे और तेज़ी से बढ़ रहे है । जेरल पोप ने 1962 में गुडवाटर में इस फार्म को खरीदा था और तभी से उनका परिवार गायों को पालते आ रहे है  । उन्होंने यह भी बताया जब यहाँ फार्म ख़रीदा गया तो वे बहुत छोटे थे । 


जेरल पोप के बेटे डेनिस पोप बताते है की उन्हें यह तो पता था की इसके सींग असाधारण है परन्तु उन्हें यह बिलकुल भी नहीं पता था की पोन्चो  के सींग का आकार क्या होगा लेकिन जब पोन्चो  चार साल का हुआ तब जाकर उन्हें उसके सींगो के एक शानदार सीधे और  हल्का सा घुमावदार होने के संकेत दिखाई देने लगे । तभी से पोन्चो के सींग लगातार उसी दिशा में बढ़ रहे है । इसी के विपरीत पोन्चो  के प्रजाति के और जीवों के सींगो का आकार ऊपर के दिशा की ओर बढ़ता है 


वर्त्तमान में पोन्चो  के सींग का आकार 10 फ़ीट और 7 .4 इंच है । डेनिस के अनुसार रिकॉर्ड ताड़ने वाले पोन्चो  को इतना लम्बा और भारी सींग होने के बावजूद अपने सर को सम्हालने में ज़्यादा दिक्कत नहीं  होती है । पोन्चो  को अक्सर खेतो और मैदानों में दौड़ते हुए देखा जा सकता है और यह बहुत चतुराई से इतनी लम्बी सींग होने के बावजूद पेड़ो को बहुत आराम से चकमा दे देता है । 

फार्म में काम करने वाले और परिवार के सदस्य जॉर्ज जोन्स पोन्चो  के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताते है की एक बार पोन्चो  ने उनके जेब से अपने मुँह से पानी की एक बॉटल निकाली और उसी से खेलने लगा । 

चूंकि पोन्चो  के सींग लगातार बढ़ रहे है इसीलिए उसे देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है । जब भी कई उसके लम्बे सींगो को देखता है वो भौचक्का हो जाता है जबसे  उसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है तभी से वह एक सेलिब्रिटी की तरह हो गया हैं  । जब भी कोई पोन्चो को देखता है वह रूक कर पोन्चो  को कुछ न कुछ खिलाता रहता है । और पोन्चो  को भी यह काफी अच्छा लगता है ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ