जॉनेथन का जन्म 1832 के आसपास हुआ था पाँच वर्ष पूर्व रानी विक्टोरिया के राज्य सिंघासन पर बैठने से पहले । 2020 में इस कछुए की उम्र 188 हो गई है जो इसे धरती पर अब तक का सबसे लम्बी उम्र वाला जीव बनाता है ।
कमाल की बात तो यह है की जोनेथन ने अपने जीवन काल में दो विश्व युद्ध को देखा , रुसी क्रांति ( रशियन रिवोल्युशन ) को और साथ ही साथ ब्रिटेन के राज्य तख्त के सात सम्राटों को और अमेरिका के 39 राष्ट्रपतियों को बदलते हुए देखा ।
जॉनेथन के जन्म के बाद मानव ने बहुत से चीज़ों का निर्माण किया जैसे - 1840 में निर्मित पहला स्टैम्प Penny Black जिसे पोस्ट पर लगाया जाता था । 1885 में बनी पहली गगन चुम्बी ईमारत ( स्काईस्क्रेपर ) और पहला मानव द्वारा निर्मित सबसे ऊँचा पूर्ण रूप से लोहे से बना आइफल टावर 1887 में और भी आश्चर्य जनक निर्माण इसके जीवन काल में ही हुए है ।
जॉनेथन की उम्र अब तक के सबसे लम्बी उम्र जीने वाले इंसान से 65 वर्ष से ज़्यादा बड़ी है । अब तक का सबसे लम्बे उम्र की व्यक्ति Jeanne Calment को मन जाता है जिनकी उम्र 122 वर्ष 16 दिन थी जो फ्रांस की रहने वाली थीं ।
जॉनेथन को Seychelles का मूल जीव माना जाता है जो की हिन्द महासागर का एक द्वीप है । फिर बाद में जॉनेथन को St Helena द्वीप पर ले जाया गया जो की साउथ अटलांटिक का एक द्वीप है 1882 से जॉनेथन वहीं है ।
सेंट हेलेना नेपोलियन बोनापार्ट के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में जाना जाता है । जो 1815 के वॉटरलू के युद्ध में अपनी हार के बाद उन्हें निर्वासित किया गया था । जब जॉनेथन को सेंट हेलेना लाया गया तब वह पहले से ही पूरी तरह से विकसित हो चुका था । इसकी प्रजाति के ज्ञात आकड़ो के आधार पर यह अनुमान लगाया गया की वह उस समय लगभग 50 वर्ष का था जब उसे सेंट हेलेना द्वीप पर लाया गया था । इसीलिए 1832 में उसका अनुमानित जन्म वर्ष उसे भूमि पर सबसे लम्बे समय तक रहने वाला जीवित बनाता । जॉनेथन को विदेशी ब्रिटिश क्षेत्र के तत्कालीन गवर्नर विलियम ग्रे विल्सन को उपहार में दिया गया था । विलियम ग्रे विल्सन 1890 - 1897 तक गवर्नर के पद पर कार्यरत थे । और जॉनेथन तबसे सेंट हेलेना के गवर्नर के निवास स्थान पर रह रहा है । जॉनेथन का घर 1791 - 92 में ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा Georgian हवेली के ''प्लानटेशन '' के मैनीक्योर लॉन में निर्मित करवाया गया । आज वह तीन अन्य विशालकाय कछुओं के साथ रहता है जिनका नाम डेविड , एमा और फ्रेड है ।
लम्बे समय तक जॉनेथन की पहचान एक Aldabran कछुए के रूप में माना जाता था जो की Seychelles द्वीप समूह में पाया जाता है क्योंकि उसके साथ रहने वाले कछुए अलडाब्रन कछुए है यह जानने के लिए जॉनेथन पर गहन शोध हुआ और उसके कवच की कई जिव विज्ञानिको ने अध्ययन किया और अंत में यह पता चला की यह Seychelles की बहुत ही दुर्लभ विशालकाय कछुए की प्रजाति है ।
आज दुनिया के सबसे लम्बी उम्र के जीव की ऑंखो में मोतियाबिंद है इसी कारण वह कुछ भी देख पाने में असमर्थ है और उसके सूंघने की क्षमता भी पूर्ण रूप से ख़त्म हो चुकी है लेकिन वह काफी अच्छी तरह से आवाज़ों को सुन सकता है और उसके पशुचिकित्सक के अनुसार उसकी भूंख काफी अच्छी है और जब भी उसे खाने पर बुलाया जाता है तब वह बहुत जल्दी प्रतिक्रिया करता है ।
0 टिप्पणियाँ