आपने इस संसार में अनेक प्रकार की प्रजातियों की तितलियों को अपने आस - पास किसी पार्क , बगीचे याफिर सड़कों के किनारे फूलों पर मंडराते देखा होगा । क्या क्या कभी आपने ऐसी तितली के बारे में सुना है जिसके पंख काँच के सामान पारदर्शी होते है ? अगर नहीं सुना तो आइये आगे हम आपको इसके बारे बताते है ।
Greta oto यह एक तितली की प्रजाति है जिसे आम बोलचाल में Glasswing Butterfly कहते है । यह तितली अपने काँच के सामान पारदर्शी पंखो के लिए जानी जाती है । इस तितली का पारदर्शी पंख इसे अपने आस - पास के माहौल में घुल - मिल जाने का अवसर प्रदान करता है । इसके पारदर्शी पंख इस तितली को इसके शिकारी पक्षी और जीवों से बचाने में मदद करते है । यह तितली दक्षिणीं अमेरिका के मध्य और उत्तरी क्षेत्र में पाई जाती है ।
वैसे इस तितली के पंख पूर्णतः पारदर्शी नहीं होते है इसके पंख किनारे से भूरे और काले तथा ऊपरी भाग में सफ़ेद रंग का निशान होता है । इस तितली के नर मादा तितली की तलाश में काफी लम्बी दूरी तय करते है । आम तितलीयों की तरह ग्लॉस बटरफ्लाई भी अपने अंडे पौधो पर ही देती है । इस तितली के केटापिल्लर का रंग हरा होता है ।
![]() |
ग्लासविंग बटरफ्लाई का केटापिलर |
इसके प्यूपा pupa का रंग सिल्वर होता है । इस तितली का आकर 2 .8 से 3.0 cm का होता है और जब यह अपने दोनों पंख खोलती है तो इसके पंखो की लम्बाई 5 .6 से 6 .1 तक हो जाती हैं । इस तितली का अदिकांश भोजन Lantana Flower लैंटेना फूल के रस से प्राप्त होता है । ग्लास बटरफ्लाई एक प्रवासी तितलियाँ होती है जो प्रतिदिन लगभग 19 किलोमीटर तक का सफर तय करती है और यह 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ती है ।
![]() |
लैंटेना फूल |
![]() |
फूलों का रस पीती हुई ग्लसविंग बटरफ्लाई |
0 टिप्पणियाँ