फ़िनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना जाता है । 2016 में यह दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया था । इस देश की जनसंख्या लगभग 55 लाख है जो की दुनिया की सबसे आबादी वाली देशों की सूचि में ये 116 वे नंबर पे आता है । जनसंख्या के हिसाब से यह यूरोप में 25 वे नंबर पर है । इस देश की मात्र भाषा फिनिश है और दूसरी आधिकारिक भाषा स्विडिश है ।
इस देश का ऑफिसियल नाम रिपब्लिक ऑफ़ फ़िनलैंड है । यह देश रूस , स्विडन और नॉर्वे से सटा हुआ है । इस देश की 86 % आबादी शहरों में रहती है और सिर्फ 14 % ही गावों में । फ़िनलैंड के लोग कॉफी पिने के काफी शौकीन होते है । यहाँ के लोगो का कॉफी पीना माना पानी पीने के बराबर है । ऑंकड़ों के मुताबिक़ फ़िनलैंड का एक व्यक्ति प्रति वर्ष 12 किलो कॉफ़ी ख़त्म कर देता है और यह कोई सामान्य बात नहीं है । फ़िनलैंड के लोग दूध की खपत करने में भी काफी आगे है ये उन देशों में है जहाँ दूध अधिक पिया जाता है । यहाँ के लोग काफी मज़ाकिया होते है यहाँ के सभी लोग समृद्ध है इसीलिए इनके अंदर किसी के प्रति कोई ईर्ष्या की भावना नहीं होती यहाँ सभी के पास अच्छी नौकरी है । यहाँ का माहौल अन्य देशों की तुलना में काफी अलग है इसी के चलते यहाँ लाखों की संख्या में सालाना सैलानी आते है ।
इस देश को झीलों का शहर कहना कोई गलत नहीं होगा इस देश में 187888 झीलें मौजूद है । इस देश में हर 2 से 3 किलोमीटर पर एक झील मिल ही जाएगी । यहाँ के लोगों में खासकर युवाओं में रॉक म्यूज़िक को काफी पसंद किया जाता है । फ़िनलैंड के लोग अपने देश का क़ानून पालन करने में काफी सख्त होते है इस देश में कोई भी नियम क़ानून को नहीं तोड़ता । अगर यहाँ कोई नियम से अधिक तेज़ी से गाड़ी चलाता है तो उसे बहुत मोटा फ़ाईन भरना पड़ता है उस फ़ाईन का भुक्तान व्यक्ति महीने में कितना कमाता है उसपर आधारित होता है । यहाँ के लोग नियम का इसलिए भी पालन करते है ताकि इनका देश आगे बढ़े ।
इस देश में वाइफ कैरिंग चैम्पयनशिप खेळ का भी इवेंट होता है जो यहाँ काफी प्रचलित है । यह एक प्रकार का रेस होता है जिसमे इस खेल में पति को अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर दौड़ना होता है और जीतने पर उसे अपनी पत्नी के वज़न जितना बियर मिलता है । यहाँ की कॉलोनियों में मच्छर मारो प्रतियोगिता भी खेळी जाती है और अंत में देखा जाता है की किसने ककीतने मच्छर मारे और जो ज्यादा मच्छर मारता है उसे '' द किंग ऑफ़ मॉस्किटो किलर '' का टाइटल दिया जाता है । यह एक ऐसा देश है जहाँ की शिक्षा पूर्ण रूप से मुफ्त हैं यहाँ किताब से लेकर स्कूल ड्रेस तक सबकुछ सरकार मुफ्त देती है ।
फ़िनलैंड में सोना बाथ रूम की संख्या बहुत ज़्यादा है सोना बाथ रूम वह जगह है जहाँ लोग बैठकर पुरे शरीर पर भाप लेते हैं । इस देश की खुशाली का मुख्य कारण यह है की इस देश में 0 % भ्रष्टाचार है इस देश में आज तक करप्शन जैसी बिमारी ने प्रवेश नहीं किया । यहाँ पर महिलाओं का बहुत अधिक सम्मान किया जाता है और बराबरी का अधिकार दिया जाता है यह इस बात से पता चलता है की 1906 से ही यहाँ की महिलायें सरकार बनाने के लिए अपना वोट डालती आ रही है । यहाँ के लोगो का यह मानना है की जब तक आप महिलाओं को आगे नहीं बढ़ाओगे तब तक यह समाज आगे नहीं बढ़ेगा । इस देश में किसी भी नागरिक के पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है तभी यहाँ अपराध की दर शुन्य के बराबर है पर यहाँ जो जेलें भी है वह सफाई और खाने के मामले में दुनिया की सबसे बहेतरीन जेलों में से एक होती है ।
फ़िनलैंड एजुकेशन के क्षेत्र में विश्व में न नंबर एक पर है यहाँ सात साल से पहले कोई अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेज सकता यहाँ की सरकार मानती है की शुरूआती सात सालों में बच्चों का ओवरऑल डेवलपमेन्ट होता है इसीलिए शुरूआती सात साल वहाँ के बच्चे अपने माता - पिता और दोस्तों के साथ व्यतीत करते है । सरकार यह मानती है की यह शुरूआती पढ़ाई से ज़्यादा जारूरी है ।
फिनलैंड के लोग कैंडी और चॉकलेट के बहुत शौकीन होते है बच्चा हो या बूढ़ा सभी को यह खाना बहुत पसंद है । यहाँ सालमियाकि कंपनी की चॉकलेट और कैंडी सभी को बहुत पसंद है । इस देश में सूरज 23 घंटे चमकता है ।
फ़िनलैंड में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहे है जो आने वाले सैलानियों को आपनिओ ओर काफी आकर्षित करते है ।
Lapland - यह फ़िनलैंड की सबसे ठंडी जगह है और जहाँ ज्यादातर समय रात ही रहती है । यहाँ मार्च से जून तक घूमा जा सकता है क्योंकी इस दौरान यहाँ उजाला रहता है । साल के आधे से ज्यादा दिन यहाँ आसमान में रंग बिरंगा प्रकाश जिसे पोलार लाइट कहते है दिखाई देता है जिसका नज़ारा देखने लायक होता है । यहाँ कोई एक बार आता है तो वह जीवन भर नहीं भूलता है ।
Suomenlinna किला - यह किला फ़िनलैंड की पहचान है यह एक प्रकार से दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री किला है । यहाँ किले और समुद्र का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है । फ़िनलैंड आने वाले सेलानियों के मन में यह ख्वाहिश जरूर रहती है की वो एक बार इस किले को अवश्य ही देखें । इस किले का इतिहास भी काफी पुराना है ।
Kauppatori and Esplanadi - यह फ़िनलैंड की सबसे अच्छी मार्किट है । जिसे मार्किट स्क्वॉयर भी कहा जाता है । यहाँ देश के सारे लोकल पकवान खाने को मिल जाते है । अगर आपको यहाँ से कुछ यादगार खरीदना हो तो वो भी ले सकते है ।
0 टिप्पणियाँ