वैसे हर देश के ट्रैफिक को लेकर नियम अलग होते है लेकिन रूस के ट्रैफिक के नियम काफी अजीब है । यहाँ की सड़को पर अगर आप गाड़ी चलाते है तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आपकी गाड़ी साफ़ सुथरी हो यहाँ की सड़कों पर गन्दी गाड़ी चलाने पर दंडित किया जाता है । इस देश की 25 % आबादी 55 वर्ष से कम उम्र में ही भगवान को प्यारे हो जाते है ।
अलास्का जोकि वर्तमान समय में अमेरिका का हिस्सा है एक समय यह रूस का हिस्सा हुआ करता था पर 30 मार्च 1867 में अमेरिका ने अलास्का को 7.2 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था । यहाँ की एक झील में दुनिया का 20 % साफ़ पानी पाया जाता है जिसका नाम लेक बाइकाल है । पूरी दुनिया की सबसे लम्बी रेल लाइन रूस में ही है जिसे ट्रांस साइबेरियन रेलवे कहते है ।
2011 तक रूस में बियर को अल्कोहल नहीं माना जाता था इसे सॉफ्ट ड्रिंक कहा जाता था । जिसके मुताबिक़ किसी भी उम्र के लोग इसे कहीं पर भी पी सकतें थे लेकिन 2011 में रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति दमित्र्य मेद्वेदेव ने एक नियम बनाया की अब से बियर को अल्कोहल के रूप में माना जाएगा और इसे सार्वजनिक इस्थानों पर नहीं पिया जा सकता है । ऐसा माना जाता है की रूस के लड़के देखने में काफी आकर्षक होते है 2011 से 2018 तक के सर्वे में दुनियाँ के सबसे गुडलुकिंग लड़के रूस में ही पाए गए है । इस सर्वे में हॉलीवुड के सितारों ने भी वोट किया है ।
भारत और रूस आपस में काफी अच्छे दोस्त रहे है । भारत की आज़ादी के बाद से ही दोनों देशो के सम्बन्ध काफी अच्छे रहे है । रूस ही एक ऐसा देश है जिसपर भारत आँख बंद करके भरोसा कर सकता है । आपको बतादें की रूस की मदद से ही भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीता था और रूस ही एक ऐसा देश है जो भारत के पक्ष में होकर अमेरिका जैसी महाशक्ति से भीड़ गया था । दोनों ही देशों का यह रिश्ता 70 साल पुराना है और ऐसे बहुत से ऐसे हथियार है जिन्हे भारत ने रूस के साथ मिलकर बनाए है । अगर युद्ध हुआ तो कोई देश साथ दे या न दे पर रूस साथ ज़रूर देगा ।
रूस में एक समय ऐसा भी था की जब कोई दाढ़ी रखता था तो उसे टैक्स देना पड़ता था । यहाँ के राजा '' पीटर द ग्रेट '' के दौरान यहाँ पर दाढ़ी बढ़ाने पर टैक्स लगाया जाता था । दुनिया भर में जहाँ कुत्तों को पला जाना आम है वहीं रुसी लोग अपने घरों में लोमड़ियों को पालते है ।
रूस के लोग यातायात के रूप में मेट्रो ट्रेन का काफी प्रयोग करते है रूस की राजधानी मॉस्को में दुनिया के सबसे अधिक अरबपति लोग रहते हैं ।
इस देश में घूमने के लिए कुछ प्रमुख जगहें
मॉस्को - मॉस्को रूस की राजधानी ही नहीं रूस का दिल भी है और इस देश का सबसे ज़यादा घूमे जाने वाला शहर मॉस्को ही है । मॉस्को में देखने के लिए इतना कुछ है की आप भ्रमित हो जाएँगे की कहाँ के शुरू करें और कहाँ से ख़त्म । यहाँ पर रूस के फेमस आइकॉन में से एक ' रेड इस्कवायर ' है जहाँ मॉस्को क्रेमलिन , सेंट्स बेसिल्स कैथेड्रियल , पुष्किन संग्रहालय और लिनन की समाधी भी है ।
सेन्ट पेटेरस्बर्ग - सेन्ट पेटेरस्बर्ग को रूस की श्याही राजधानी कहा जाता है और यह रूस का दूसरे नम्बर का बड़ा शहर है जिसका सांस्कृतिक और राजनैतिक महत्त्व बहुत बड़ा है । यह एक वैभवशाली शहर है यहाँ रूस के कई श्याही महल और म्युसियम है । यहाँ पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी छुट्टियाँ मनाने आते है । यहाँ एक विशालकाय हर्मिटाज म्युसियम है जो दुनिया का सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है जहाँ 30 लाख से भी ज़्यादा संगृहीत वस्तुएँ मौजूद है ।
नोवॉसिबिर्स्क (Novosibirsk ) - यह रूस का तीसरा प्रमुख शहर है और यहाँ बहुत ठंड पड़ती है इसी कारण यह शहर स्कीन्स और बर्फ के खेलों के लिए काफजी मशहूर है ।
कज़ान (Kazan ) - यह शहर मॉस्को से भी पुराना है । इस शहर की स्थापना 1005 में हुई थी इस शहर में कई स्पोर्ट्स इवेंट हो चुकें है इसी कारण इसे स्पोर्ट्स कैपिटल ऑफ़ रशिया भी कहते है । यहाँ पर कई भव्य सुन्दर मस्ज़िद देखने को मिलते है क्योकि यहाँ पर मुस्लिम आबादी भी रहती है ।
0 टिप्पणियाँ