यह एक बहुत ही खूबसूरत मछली होती है जो की विभिन्न रंगों में उपलब्ध है । यह मुख्यतः दो प्रकार की होती है एशियाई एरोवाना और सिल्वर एरोवाना । एशियाई एरोवाना को पर्ल एरोवाना भी कहते है । यह उन मछलियों में से है जिनका दाम काफी महँगा होता है और अधिकतर इसे रहिस वर्ग के लोग ही इसे पालते है । एरोवाना की कीमत इसकी नस्ल , रंग , और आकर पर निर्धारित होती है ।
एरोवाना मछली को ड्रैगन फिश के नाम से भी बुलाया जाता है । चीन में यह मान्यता है की यह मछली अच्छे भाग्य का प्रतीक है और इससे कई आद्यात्मिक लाभ भी मिलते है । ड्रैगन समृद्धि का और संतुलन का भी प्रतीक होता है । इसीलिए इस मछली को चीनी भाषा में (फेंग शुई ) मछली कहते है । फेंग शुई का अर्थ है ऊर्जा में संतुलन बनाना । इस मछली को पालने वाले मालिक मानते है की अगर अरोवाना मछली की अच्छे से देख रेख की जाए तो वह हमें दुर्भाग्य से बचाती है और सौभाग्य लाती है । कई व्यापारी मानते है की उनके व्यापार को नुक्सान से बचाने में और उनके व्यापार के मुनाफे में एरोवाना मछली की उपस्थिति उनकी मदद करती है । कुछ व्यापारी अपने फिश टैंक में 9 एरोवाना मछली को रखते है ।उनका यह विशवास है की इससे उनका व्यापर लगातार उन्नति को पाता रहेगा ।। आप पूछ सकते है ऐसा क्यों ?
कारण यह है की चीन में 9 अंक का मतलब है ( लम्बा ) 9 एरोवाना मछली का मतलब है की व्यापार लम्बा बढ़ता जाएगा और दूसरी मान्यता यह है की चीनी लोककथा के अनुसार ड्रैगन के राजा के पास नौ बच्चे थे और हर एक बच्चे के पास एक विशेष शक्ति और गुण थे । इसीलिए इन्हे पालने वाले व्यापारी यह मानते है की इन्हे पालने से वो सारी शक्तियाँ इनके व्यापार को और जीवन को ऊर्जा प्रदान करती है । इसे पालने वाले मालिकों का एरोवाना मछली के साथ अपना ही एक विशेष अनुभव है जैसे हेनरी नाम के व्यक्ति का ।
हेनरी के साथ एक दिन सड़क पर कार दुर्घटना हुई हैरानी की बात तो यह हुई की उसे कोई भी नुक्सान नहीं हुआ बल्कि उसकी कार को बहुत गंभीर रूप से नुक्सान हुआ । हेनरी ने स्वयं को बहुत भाग्यशाली माना क्योंकि इतने गंभीर सड़क हादसे में उसे सिर्फ हलकी सी खरोंच ही आई थी । वह अस्पताल से जैसे ही कुछ घंटे के ट्रीटमेंट के बाद घर पर आया तो उसने देखा की उसके एक्वेरियम का काँच टुटा हुआ था और उसकी एक एरोवाना मछली मरी हुई थी । इस घटना के बाद हेनरी को यह विशवास हुआ की उसकी एरोवाना मछली ने स्वयं की जान कुर्बान कर अपने मालिक की जान बचाई । जो लोग एरोवाना मछली को पालते है उन्होंने यह भी महसूस किया है जैसे यह मछली उनके मन की बात समझ रही हो । ऐसा ही एक अनुभव जोसेफ नाम के व्यक्ति का रहा है । जोसेफ के पास आठ साल से एरोवाना मछली थी । उसने मन ही मन अपनी मछली से वादा किया की अगर उसे लॉटरी लग जाती है तो वह उस मछली के लिए एक बड़ा सा टैंक बनवाएगा उसके बाद महीने भर में ही उसे पाँच हज़ार डॉलर की लॉटरी लग जाती है । उसने यह भी बताया की जिस समय वो यह विचार कर रहा था उस समय वह अपनी ओरोवाना मछली के साथ था ।
ओरोवाना मछली बहुत ही खास तरह की मछली होती है इसका ध्यान बिलकुल इंसानी बच्चों की तरह करना चाहिए खासकर इसकी खुराक में कभी भी इस मछली को एक जैसा भोजन नहीं खिलाना चाहिए समय - समय पर इसका भोजन बदलना चाहिए नहीं तो ये ऊब जाती है । ये मछली उन एक्वेरियम मछलियों में से है जिनका आकर काफी बड़ा हो सकता है । इस लिए इनके टैंक का साइज इनके आकार के हिसाब से होना चाहिए वैसे इनका आकर इनकी नस्ल पर आधारित होता हैं अधिक से अधिक इनका आकार 3 फिट तक का हो सकता है इसके हिसाब से इसके टैंक का आकार सात फ़ीट से बड़ा हो तो ज़्यादा बेहतर है । अक्सर यह देखा गया है की एरोवाना मछली को खाना डालते वक्त खाना पकड़ते हुए वह छलांग मारती है जिस कारण वह टैंक से बाहर निकल जाती है इसीलिए अपने टैंक के ऊपर किसी मज़बूत जाली को रखना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ